रायपुर

धरसीवां में किसानों ने सीएम का गौरव दिवस संदेश सुना
17-Dec-2022 6:11 PM
धरसीवां में किसानों ने सीएम का गौरव दिवस संदेश सुना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 दिसंबर। भूपेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर धरसिवा में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कुम्हारी सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला सरपंच बालाराम पाठक सरपंच कनहेरा सुखनंदन जांगडे ,  सहित सैकड़ों किसानों  ने आकाशवाणी में हमार छ्त्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री  का संदेश सुना। किसानों ने मिठाई वितरण, पटाखा फोड़ कर किसान पटका से किसानों का सम्मान किया। साथ ही धान की भरपूर क़ीमत और गांवों के विकास के लिए  पुन: सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर जागेश्वर वर्मा ,कृष्णा साहू , गोविंद नेताम , ननकू निषाद , शेष नारायण वर्मा , पवन निषाद , हीरालाल साहू  जुगनू भी मौजूद रहे।

किसान नेता और प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला के आवेदन पर कृषि मंत्री रवींद्र चोबे और श्रीमती अनिता शर्मा ने क्रमश कुम्हारी में 32 लाख , ग्राम कनहेरा में 56 लाख , ग्राम चीख़ली में 70 लाख ग्राम निको संकरा में 80 लाख ओर ग्राम बेंद्री में 50 लाख रु कि विकास के लिए राशि जारी किया।

इसके लिए सभी सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री और विधायक को धन्यवाद दिया।


अन्य पोस्ट