रायपुर

जो रूद्राक्ष धारण करते हैं वो शिव लोक को प्राप्त होते हैं-मधुर
17-Dec-2022 6:10 PM
जो रूद्राक्ष धारण करते हैं वो शिव लोक को प्राप्त होते हैं-मधुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 दिसंबर। सार्वजनिक कथा समिति प्रोफेसर कालोनी में सुमेरु मठ  के पास वृन्दावन से पधारे आचार्य मधुर जी महाराज ने महाशिव पुराण की कथा सुनाई अभिमान किसी का भी नहीं टिकता एक बार नारद जी को भी अभिमान हो गया था की उन्होंने कामदेव पर विजय पा ली है किन्तु भगवान विष्णु ने उन्हें अपने माया में उलझाकर उनका अहंकार दूर किया।

महाराज जी ने कहा शिवजी के सामन कोई दुसरा दाता  नहीं है जब वे रावण को सोने की लंका दे सकते है तो हमे मनवांछित फल क्यों नहीं दे सकते बिल्व पत्र एवं रुद्राक्ष का महत्व बताया जो रुद्राक्ष धारण करते है वो शिव लोक को प्राप्त होते सृष्टि की रचना  पर भी उन्होने प्रकाश डाला कल सती की कथा होगी दक्ष के यज्ञ विध्वंस एवं पार्वती जन्म की कथा होगी आज के यजमान संतोष रागिनी दुबे एवं सुनील स्वाति पाटिल रहे।


अन्य पोस्ट