रायपुर

बिरगांव के बाजार मैदान में पानी टंकी का विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों पर लाठीचार्ज, गिरफ्तारी भी
17-Dec-2022 3:27 PM
बिरगांव के बाजार मैदान में पानी टंकी का विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों पर लाठीचार्ज, गिरफ्तारी भी

विधायक और पुत्र पर नाराज हैं लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 दिसंबर।
बिरगांव के बुधवारी बाजार मैदान में पानी टंकी निर्माण को  लेकर कई दिनों से जारी धरना शुक्रवार को उग्र हो गया। आक्रोशित भीड़ को तितर-बितर करने खमतराई पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक उनके पुत्र, और महापौर की मिली भगत से बाजार में टंकी बनाने की योजना लाई गई ह

जानकारी के अनुसारी, जल आवर्धन योजना के तहत 104 करोड़ रुपए की लागत से  बीरगांव  में पेयजल उपलब्ध कराने पानी टंकी बनाया जाना था, लेकिन सब्जी विक्रेताओं और रहवासियों ने बुधवारी बाजार को छोडक़र कंही भी अन्यत्र जगह पानी टंकी बनाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल रखा था।

छत्तीसगढ़ महतारी अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष बेदराम साहू और युवा नेता एवं पार्षद एवज देवांगन के नेतृत्व में  लोगो ने भी इस आंदोलन को समर्थन दिया था क्योंकि बुधवारी बाजार बीरगांव का एक मात्र ऐसा स्थान है जहां पर राजनीतिक परिवारिक समाजिक अध्यामिक कार्य संपन्न होते हैं और हफ्ते में दो दिन बुधवार और सोमवार को सैकड़ों सब्जी व्यापारी चालीस साल से वहां व्यापार करते आ रहे हैं। सब्जी व्यापारियों और बीरगांव वासियों का कहना था की पानी टंकी बाजार को छोडक़र बिरगांव में ही दुसरे सरकारी जमीन पर बनाया जाए।

बेदराम साहू और एवज देवांगन ने कहा कि  रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के पु ने तानाशाही रवैया अपनाया।शासन प्रशासन के दुरुपयोग कर दादागिरी करके हम सभी पर लाठी चार्ज किया और बलपूर्वक गिरफ्तार करवाया।लाठी चार्ज के दौरान हमारे कईयों माता बहनें चोटिल हुईं है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिर भी आठ सौ लोगों ने गिरफ्तारी दी है।

ये लोग हुए गिरफ्तार: गिरफ्तारी देने वालों में प्रमुख रूप से पार्षद एवं छत्तीसगढ़ महतारी अधिकार मंच के अध्यक्ष बेदराम साहू पार्षद एवज देवांगन , पूर्व पार्षद और सभापति भीखम देवांगन ओमप्रकाश साहू , राजकुमार साहू यस्सु पाटिल  ड़ोमेश देवांगन  लोकनाथ साहू जीवन साहू कला दुबे  चांदनी विश्वाकर्मा विध्या पिल्ले भगवती कुर्रे मोना मानिकपुरी सेवती साहू सरस्वती मानिकपुरी फगनी सोनकर परमीला साहू पुष्पा साहू सुनती साहू अमृता साहू रंभा साहू संध्या पासवान पद्मनी देवांगन कुमारी साहू गोवर्धन देवांगन बुधारा जांडगे इंद्रा कोलटकर कौशिल्ला देवांगन सांती देवांगन मोतीम लिश्वाकर्मा सैलेंद्रा विश्वार्करा सिमा गुप्ता कृष्ण गुप्ता ज्ञान बती गुप्ता सवीता यादव भागबती पटेल कुशल निषाद अनुशुय्या विश्वाकर्मा अमृत विश्वकर्मा पुर्णीमा मानिकपुरी ललीता साहू चमेली साहू उषा निषाद मंजु साहू जानकी साहू सुनिता मारृकंड़े निर्माला साहू सवीता रंगगारे निषा कथार लता राजपुत  निरा निषाद संतोषी देवांगन चयती बाई देवांगन आषा देवांगन रामपुक्तार साह देवेंद्रा साहू राम अवतार साहू खिलेश साहू पंकज धीवर रमेश सिंह कुशवाहा खेदु राम निषाद शत्रुहन देवांगन हुकुम साह हेमंतीन घृतलहरे मिना बंजारे रुकमनी कुर्रे मनीष चौधरी मुन्ना बैठ सुकचान मधूकर मिथिलेश सिंहा श्याम गुप्ता पिंटू साहू अवध साहू लक्ष्मी साहू रामकुमार साहू जगत घृतलहरे शत्रुहन सोनकर पुष्पेन्द्र साहू लक्ष्मी नारायण साहू न्न्द सोनकर रोहीत सोनकर टेक सिंह साहू डिग़ेश साहू सांता कुमार देवांगन मनहरण वर्मा मोहन गुप्ता महेश कुमार साहू शिव कुमारी साहू जोहन साहू मोहित साहू   एवं हजारों सब्जी बिक्रताओ को जेल भेजा।


अन्य पोस्ट