रायपुर
रायपुर से गोवा मात्र दो घंटे दूर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 दिसंबर। नये साल में यदि आप लोग गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक खुशखबरी है। अब रायपुर से सीधे गोवा दो घंटे में पहुंचा जा सकता है है। इंडिगो एयरलाइंस 7 जनवरी से कोचीन -गोवा- रायपुर और वापसी में रायपुर -गोवा - कोचीन के लिए उड़ान शुरू कर रहा है। व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि छत्तीसगढ़ वासियों की लंबे अर्से की मांग पूरी हो रही है।
यह विमान रायपुर से शाम 6.40 बजे टेक आफ कर रात 8.40 को गोवा और 11.30 बजे कोचीन लैंड करेगा। इसी तरह से अगले दिन सुबह 6.05 बजे कोचीन से उडक़र 7.30 बजे गोवा और 10 बजे रायपुर पहुंचेगी। देर किस बात की पहली फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू कर लीजिए।
इससे पहले इंडिगो ने 10 दिसम्बर से कोयंबटूर के लिए नई उड़ान शुरू कर दी है। यह उड़ान रायपुर से चेन्नई होकर होगी। अभी कोयंबटूर जाने के लिए केवल एक ट्रेन उपलब्ध थी जो करीब, करीब 24 घंटे का समय लेती है। अब नई उड़ान से समय की बचत होगी। जानकारी के मुताबिक यह विमान सुबह 11.40 बजे कोयंबटूर से टेक आफ कर 12.45 बजे चेन्नई,और दोपहर 3.20 बजे रायपुर लैंड करेगा। वापसी में शाम 4.20 रायपुर से उडक़र 6.20 बजे चेन्नई और रात 8.30 बजे कोयंबटूर में लैंड करेगा। इस उड़ान के लिए टिकिट बुकिंग शुरू हो गई है। इस तरह से रायपुर से एक और महानगर जुड़ गया है। इस समय रायपुर एयरपोर्ट पर हर सप्ताह औसतन 172 फ्लाइट्स आती हैं, और इनमें 24,132 यात्री की आवाजाही होती है। रायपुर से इस समय दिल्ली के लिए 6 मुंबई के लिए 4 हैदराबाद के लिए 4, बैगलोर, मैगलोर, कोलकत्ता, इंदौर, भोपाल, विशाखापटनम, रांची के लिए नियमित विमान सेवा उपलब्ध है। वहीं इन शहरों से विदेशों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स उपलब्ध है।
यह उड़ान गोवा में कैसिनो के शौकीनों के लिए पुष्पक विमान से कम नहीं है। गोवा में जुआ खेलने पर पाबंदी नहीं है। सो शौकिन पुलिस से बेफिक्र होकर दांव लगा सकते हैं। हाल के वर्षों में केसिनो के शौकिनों में समूह बनाकर चार्टर्ड प्लेन बुक कर गोवा जाने का चलन बढ़ा है। इनके लिए प्लेन बुकिंग से लेकर लॉजिंग बोर्डिंग की व्यवस्था ट्रेवल एजेंसियों के अलावा राजधानी के एक महंगे क्लब के मैनेजर द्वारा किया जाता है।


