रायपुर

15 साल में क्या किया और 4 साल में क्या हुआ है इसकी तुलना करें - सीएम बघेल
16-Dec-2022 7:03 PM
15 साल में क्या किया और 4 साल में क्या हुआ है इसकी तुलना करें - सीएम बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 दिसंबर। सीएम भूपेश बघेल नेअपनी सरकार के 4 साल के कार्यकाल के विरोध में बीजेपी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करने पर  कहा कि बहुत अच्छा है करना चाहिए,15 साल में क्या किया और 4 साल में क्या हुआ है इसकी तुलना उन्हें करनी चाहिए। किसानों को 2100 सौ का वादा किया था क्या वह कर पाए?300 रुपए बोनस दे पाए?चावल सबको उपलब्ध हो पाया था क्या? स्कूल बंद क्यों किए थे वह बताएं। नान में धान में घोटाला क्यों हुआ बताना चाहिए, चिटफंड का पैसा कहां गया वह बताना चाहिए?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने 23 दिसंबर को दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सीएम, पीसीसी अध्यक्ष और संगठन प्रभारी की संयुक्त बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर सीएम बघेल ने कहा भारत जोड़ो यात्रा है उसी प्रकार हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चालू किया जा रहा है। उसकी तैयारी के संबंध में बैठक है।अध्यक्ष की अनुमति से दूसरे विषय भी लाए जाएंगे

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर सीएम बघेल ने कहा कि देश मे बड़ा परिवर्तन आया है। बेरोजगारी और समाज के बीच जो खाई पैदा किया गया था अब उसमें परिवर्तन आया है।देश का असली मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है।राहुल गांधी की पदयात्रा में करोड़ों लोग अब तक जुड़ चुके हैं।


अन्य पोस्ट