रायपुर

उत्कल इंवेजलिकल एसोसिएशन का क्रिसमस मिलन
16-Dec-2022 7:01 PM
उत्कल इंवेजलिकल एसोसिएशन का क्रिसमस मिलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 दिसंबर। राजधानी में उत्कल इंवेजलिकल एसोसिएशन ने क्रिसमस मिलन का आयोजन किया। पास्टर जयदान व उनके गायन दल ने बड़े दिन के तराने गाए। पास्टर मनोज नायक की कलीसिया ने भी कैरोल गाकर आध्यात्मक माहौल बनाया। सभी पास्टर्स ने मिलकर खुशी के मौकेपर केक भी काटा।

प्रारंभिक प्रार्थना पास्टर अशोक कुमार ने की। पास्टर किशोर कुमार सेनापति ने संस्था की जानकारी व रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता के रूप में पास्टर फिरोज बाघ प्रभु यीशु मसीह के जन्म का उद्देश्य व मानव कल्याण के लिए उनके बलिदान पर प्रवचन दिया। विशेष अतिथि जॉन राजेश पॉल ने बड़ेदन व नववर्ष से सभी डिनामनेशन की कलीसियाओं को मिलकर काम करने, समाज को जरूरतों को को पूरा करने के प्रयास करने का आह्वान किया। 

ईसी चर्च ने इस मौके पर आकर्षक नृत्य मसीही गीतों पर पेश किए। पास्टर डी धर्मु व पास्टर रमेश नाग ने भी संदेश दिया। एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न चर्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मन्ना मिनिस्ट्री ने दान के मौके पर ऑफरिंग सांग गाया। संचालन पास्टर सुरेश पाइक ने किया। सभी पास्टरों का उनके परिवारों के साथ परिचय भी दिया गया। मन्ना व मिकाएल जेकब ने विशेष गीत पेश किया। पास्टर एसएस दीप ने अंतिम प्रार्थना की। अंत में प्रीति भोज हुआ।

रायपुर के संत जोसफ चर्च के पुराने पेंशनबाड़ा वार्ड के सदस्यों ने कैरोल गाकर प्रभु यीशु मसीह की जन्म का संदेश घर- घर पहुंचाया सभी घरों में गौशाला रूपी (चरणी) बनाया गया है जिसमें प्रभु यीशु के जन्म के समय को दृष्टांत किया गया है क्रिसमस के पूर्व कैरोल गाकर यह संदेश दिया जाता है कि प्रभु ईसा मसीह शीघ्र आने वाले हैं और वह एक ही है जो सभी के उद्धारकरता है इस प्रोग्राम में बच्चों एवं बड़ों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।


अन्य पोस्ट