रायपुर

चार विवि के आठ कॉलेजों में 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू
16-Dec-2022 6:59 PM
 चार विवि के आठ  कॉलेजों में 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 दिसंबर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राज्य के हेमचंद विवि -दुर्ग, संत गहिरा गुरू विवि-अम्बिकापुर, अटल बिहारी विवि-बिलासपुर एवं पं. रविशंकर विवि-रायपुर के अंतर्गत स्वशासी महाविद्यालयों में चार वर्षीय उपाधि पाठ्यक्रम लागू करने हेतु विश्वविद्यालयों के अध्यादेश  में हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस समय इन विवि के आठ कालेजों में यह पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है। अगले सत्र से सभी कालेजों में लागू करने की अनुमति मिल गई है।

नई शिक्षा नीति के तहत् शिक्षा में  चार वर्षीय पाठ्यक्रम सम्बद्ध स्वशासी महाविद्यालयों में, उक्त पाठ्यक्रम लागू करने के लिए इन विवि ने अपने अपने अध्यादेश राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किए थे। जिस पर राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर कर दिया गया है।  इन स्वशासी महाविद्यालयों में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम विद च्वाईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम एण्ड लर्निंग आउटकम बेस्ड करीकुलम फ्रेमवर्क प्रारंभ किए जाने का प्रावधान किया गया है।

133 कालेज के संचालक राज्यपाल से मिलेंगे

प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश को लेकर लगाई गई रोक हटाने 133 कालेजों के संचालकों ने राज्यपाल अनुसुइया उईके से मुलाकात करेंगे। ये कालेज बीएससीएग्रीकल्चर , बीएससी हॉर्टिकल्चर, डी फार्मा,बी फार्मा,एम फार्मा, बीएड,डीएड, बीएससीबीएड तथा बीएबीएड कोर्स संचालित करते हैं। इनका कहना है कि 1.80 लाख विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। उसके बाद अचानक काउंसलिंग रोक दी गई है।


अन्य पोस्ट