रायपुर

गौरव गार्डन प्रबंधन पर 5 हजार का जुर्माना
16-Dec-2022 6:56 PM
गौरव गार्डन प्रबंधन पर 5 हजार का जुर्माना

रायपुर, 16 दिसंबर। निगम के अमले ने पखवाड़े भर में दूसरी बार गौरव गार्डन पर जुर्माना लगाया गया है। प्रबंधन पर सडक़ में कचरा फेंकने की शिकायत मिली थी। मौके पर गई निगम की टीम ने वीआईपी रोड स्थित गौरव गार्डन परिसर के सामने के मुख्य मार्ग  पर कचरा फेंका पाया। इस पर  गौरव गार्डन प्रबंधन पर भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल 5 हजार रूपये का जुर्माना किया गया। इस जनशिकायत पर आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने कार्रवाई करने कहा था। जोन-9 के कमिश्नर महेन्द्र पाठक के नेतृत्व एवं स्वच्छता निरीक्षक  महेन्द्र कलिहारी और  स्वच्छता पर्यवेक्षक  भोला तिवारी ने कार्रवाई की।


अन्य पोस्ट