रायपुर

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे 6 गिरफ्तार
16-Dec-2022 6:54 PM
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे 6 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 दिसंबर। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर लाखों रूपए उगाही करने वाले गिरोह के छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला, न्यूज चैनल का को-ऑर्डिनेटर एवं कैमरा मैन भी शामिल है। इन लोगों ने संजय नगर झण्डा चौक निवासी एक व्यक्ति को  अपना शिकार बनाया था।आरोपियों ने अन्य व्यक्तियों को भी अपना शिकार बनाकर उगाही की 4 और घटनाओं को  अंजाम दिया है। गिरोह में 02 महिलाएं हैं।

इन लोगों ने जबरन अश्लील वीडियो बनाकर 1.25 लाख रूपये की उगाहे है।एक आरोपी खेमचंद खबर भारत न्यूज चैनल का  को-ऑर्डिनेटर और दूसरा आरोपी संजय चौहान उर्फ सोनू  कैमरा मैन है।

इनके क कब्जे से घटना से संबंधित 6 मोबाईल फोन जब्त किया गया है। इसमें संलिप्त महिला आरोपी ईशरत बानो उर्फ खूशबू साहू  फरार है। इनके विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 384, 34 भादवि. का  अपराध पंजीबद्ध किया है।

प्रार्थी (सुरक्षा के नजरिये से नाम प्रकाशित नहीं कर रहे) ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह झण्डा चौक संजय नगर में रहता है तथा अपने मकान को बेचने ग्राहक  तलाश कर रहा था। इस संबंध में उसके द्वारा संजय नगर टिकरापारा निवासी सुल्तान अंसारी से पूर्व में बात की गई थी, जिस पर सुल्तान अंसारी ने दो व्यक्तियों का मोबाईल नंबर प्रार्थी को दिया। प्रार्थी ने उनके मोबाईल नम्बर में सम्पर्क करने पर एक महिला प्रार्थी का मकान देखने के लिये आयी तथा जाते समय मकान खरीदने हेतु किसी ग्राहक को भेजती हंू कहकर चली गई। 8 दिसम्बर को लगभग 12 बजे प्रार्थी के मकान को देखने एक लडक़ी प्रार्थी के घर आई जिस पर प्रार्थी द्वारा लडक़ी को बैठने के लिये बोलकर वह बाथरूम चला गया। जब प्रार्थी बाथरूम से वापस आया तो देखा कि वह लडक़ी अपने शरीर से पूरे कपड़े उतार दी थी तथा इसी दौरान दो लडक़े प्रार्थी के घर में प्रवेश कर प्रार्थी को डरा धमकाकर उसका कपड़ा उतरवाकर मोबाईल फोन से वीडियो बनाने लगे। उक्त दोनों लडक़ो द्वारा प्रार्थी को पुलिस वाले आ रहे है तुम्हारा जुलूस निकाला जायेगा कहते हुए मामले को रफा-दफा करने हेतु पैसों की मांग करने लगे। जिस पर प्रार्थी द्वारा खेमेचन्द्र कौशिक एवं सोनू चौहान नामक दोनो लडक़े को सवा लाख रूपये देने पर चले गए।


अन्य पोस्ट