रायपुर

कोटि ललिता सहस्त्रनाम जाप शुरू, जगन्नाथ मंदिर में मां की शक्ति
16-Dec-2022 5:04 PM
कोटि ललिता सहस्त्रनाम जाप शुरू, जगन्नाथ मंदिर में मां की शक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 दिसंबर ।
गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार से 4 दिवसीय श्रीललिता सह्त्रनाम पाठ का आयोजन शुरू हुआ। आंध्रा ब्राह्मण समाज और ललिता परिवार का यह संयुक्त आयोजन है। इन चार दिन में कोटि सहस्त्र नाम का जाप होगा।यह जाप प्रतिदिन 400 स्त्री पुरूष करेंगे। इसमें शामिल लोगों और सेवकों के लिए स्वल्पाहार से महाप्रसादी की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। इसके लिए सामाजिक बंधुओं ने अपनी दानशीलता का परिचय दिया है।


अन्य पोस्ट