रायपुर

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 15 लाख ठगने वाले दो गिरफ्तार, एक दिल्ली का एक अन्य फरार
15-Dec-2022 4:18 PM
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 15 लाख ठगने वाले दो गिरफ्तार, एक दिल्ली का एक अन्य फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 दिसंबर। 
क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर दोगुना लाभ कमाने का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी करने वाले 01 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इन दोनों ने टाटीबंध आमानाका निवासी सौरभ सिंघल को अपने झांसे में लेकर 15 लाख रुपए ठगे थे। सौरभ ने मंगलवार को ही थाने में लिखित शिकायत की थी।

इस ठगी में संलिप्त प्रेमलाल प्रधान एवं अमरजीत को गिरफ्तार किया गया है।प्रेमलाल प्रधान  उम्र 48 साल निवासी सेक्टर 03 रोड नं. 17, प्रोफेसर कॉलोनी पुरानी बस्ती रायपुर और अमरजीत सिंह  उम्र 31 साल निवासी आर.जेड 25 द्वारका सेक्टर 1 थाना पालम दिल्ली है। इस मामले के अन्य आरोपी चेतन कुमार साहू है फरार, जिसकी पतासाजी की जा रही है। पुलिस ने धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया है। इन दोनों से  ठगी के इस नेटवर्क में जुडे अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


अन्य पोस्ट