रायपुर

क्रिप्टो करंसी में निवेश कर दोगुने लाभ कमाने का झांसा दे 16 लाख की ठगी
14-Dec-2022 5:06 PM
 क्रिप्टो करंसी में निवेश कर दोगुने लाभ कमाने का झांसा दे 16 लाख  की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 दिसंबर। क्रिप्टो करंसी में निवेश कर दोगुने लाभ कमाने का झांसा देकर 16 लाख रुपए की ठगी  का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए लोहा कारोबारी ने आमानाका थाने में शिकायत कर कार्रवाई करने कहा है। हर्षित ज्वेल्स  टाटीबंध  निवासी  सौरभ सिंघल  लोहे का कमीशन व्यवसायी है।  प्रोफेसर कालोनी रायपुर निवासी प्रेमलाल प्रधान उसके   पूर्व परिचितों में है। प्रेम लाल  आठ माह पहले 30 अप्रैल को सौरभ से कहा कि  क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्ट करने पर दो माह बाद रकम दो गुना रिफंड मिलता है। प्रेम लाल ने सौरभ से 15 लाख रूपए इनवेस्ट करने कहा।  प्रेमलाल के कहने पर सौरभ ने चेतन कुमार साहू  के खाता क 30745606216 एसबीआई  गाताडीह बसना शाखा में  30 अप्रैल को अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाता 01882191008312 से आरटीजीएस के माध्यम से रूपये 168000 यूटीआर 000276403678 द्वारा भूगतान किया । और उसी दिन  85000 रूपए प्रेम लाल प्रधान के हाथों में दिया । उसी दिनांक को ही मेरी पत्नी वंदना सिंघल के पंजाब नेशनल बैंक के खाता क 14342193000094 से चेतन कुमार साहू के ही एसबीआई  खाता क 30745606216 में 168000 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से यूटीआर 000276406372 द्वारा दिया ।21 मई 2022 को 10 लाख रूपए सौरभ के  पंजाब नेशनल बैंक के खाता कश 01882191008312 से प्रेमलाल प्रधान के खाता क 30060121170 भारतीय स्टेट बैंक शाखा फाफाडीह जिला रायपुर में आरटीजीएस के माध्यम से यूटीआर 000282071719 के द्वारा पेमेंट किया । 21 मई को ही 70000 रूपए प्रेमलाल प्रधान के हाथ में नगद दिया। इस तरह कुल 15 लाख रूपये प्रेम लाल के कहने पर उसे जमा करा दिया। तीन माह के उपरांत जब  15 लाख रूपए के रिफंड के लिए संपर्क किया तो प्रेमलाल प्रधान ने पुन: आश्वासन दिया और क्रिप्टो बिजनेस के साझेदार अमरजीत सिंह एवं अन्य लोग से मिलवाया ।उन्होने भी आश्वासन दिया कि क्रिप्टो में लगाई गई रकम दोगुना कर वापस करेंगे। पुन: दो माह उपरांत प्रेमलाल प्रधान से संपर्क किया गया, तो उन्होंने पुन: पैसा वापस करने का आश्वासन दिया। तब  समझ में आया कि प्रेमलाल प्रधान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर  क्रिप्टो बिजनेस में रकम दोगुना होने का झांसा दे  15 लाख रूपए लेकर धोखाधड़ी की है। इस पर क्षसौरभ ने  प्रेमलाल प्रधान, अमरजीत, चेतन साहू एवं अन्य के खिलाफ उचित कार्यवाही करने कहा है।


अन्य पोस्ट