रायपुर
खाद्य मंत्री के जि़ले में ही पीडीएस में झोल, खाद्य अधिकारी निलंबित
14-Dec-2022 5:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 दिसंबर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अपने ही जिले में पदस्थ जिला खाद्य अधिकारी रवींद्र सोनी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय, नवा रायपुर, अटल नगर होगा । के जिला खाद्य अधिकारी रवींद्र सोनी को निलंबित कर दिया गया है। सोनी को जिले में खाद्यान्न भंडारण की मानिटरिंग न करने,राशन दुकानों की जांच न करने, कार्डधारियों को समय पर राशन न मिलने,नये कार्ड के लिए आवेदनों का समय पर निराकरण न करना पाया गया। इसी तरह से धान खरीदी और कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने और जिले में वन नेशन वन कार्ड के तहत आधार प्रमाणीकरण की मानिटरिंग न होने का भी दोषी ठहराया गया है। लापरवाही के तमाम आरोप लगाए गए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


