रायपुर

सड्ढू से लापता आठ साल की बच्ची की लाश सात दिन बाद कार्टन में मिली
14-Dec-2022 2:43 PM
सड्ढू से लापता आठ साल की बच्ची की लाश सात दिन बाद कार्टन में मिली

एसएसपी अग्रवाल ने मौका मुआयना किया

मां ने अपहरण की शंका जताई थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 दिसंबर।
सप्ताह भर पहले सड्ढू बीएसयूपी कॉलोनी से लापता हुई 8 साल की नाबालिग की लाश मिली है। कॉलोनी के सेक्टर 8 के  मैदान में मिली है लाश। विधानसभा पुलिस जांच कर रही है।
इधर बुधवार को पूर्वाह्न एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इलाके के एएसपी, सीएसपी और विधानसभा थानेदार के साथ सड्ढू बीएसयूपी कॉलोनी जाकर बच्ची के माता -पिता, भाई-बहन से मुलाकात की और मौके का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का खुलासा हो सकता है।

दरअसल सात दिसम्बर को  शाम 6 बजे दुर्गा अपनी बड़ी बहन के साथ घर के सामने भवन के पास खेल रही थी। इसी दौरान जब बड़ी बहन घर के अंदर खाना खाने गई और बाहर आकर देखा तो छोटी बहन गायब थी। काफी पतासाजी के बाद परिजनों ने देर रात विधानसभा थाना में गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई, छह दिन बाद भी पुलिस को दुर्गा की जानकारी नहीं मिल पाई। इसी बीती रात करीब 11 बजे बच्ची की लाश कार्टून में बरामद हुई है। बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपहरण की शंका जाहिर की थी। 8 साल की बच्ची का नाम दुर्गा यादव और उसकी 3 बहनें और एक छोटा भाई है। बहनों के साथ दुर्गा खेल रही थी। मां ने बताया कि उसकी बड़ी बहनें कुछ खाने के लिए घर आईं। मैंने देखा एक सफेद कार के पास बेटी खड़ी थी। उसके बाद से वह नजर नहीं आई।

घटना के बाद पुलिस कर्मी जांच में जुटे हुए हैं वही जिस तरह बच्ची का अपहरण हुआ और कुछ दिनों बाद बच्ची की लाश इस तरह से खुले मैदान में मिलने से आसपास के लोगों में डर का माहौल भी हो गया है। इस बीच कल शाम कपड़े व थर्माकोल में लपेटकर बच्ची की लाश बीएसयूपी कॉलोनी सेक्टर-7 के मैदान में अज्ञात छोड़ गए। लाश देखते ही मां की हालत बिगड़ गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लापता होने के बाद से जांच में पुलिस ने लापरवाही बरती। अब पुलिस पिता राजू यादव और भाई बहनों से उक्त कार और उसके सवारों के बारे में पूछताछ कर रही है।

दोबारा ऐसी घटनाएं न हो उपाए करेंगे - अनिला
महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिय़ा ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि दोबारा ऐसी घटनाएं न हो इसके उपाए किए जाएंगे।
 

लगातार बच्चों का अपहरण हो रहा-साहू
भाजपा विधायक एवं प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि कांग्रेस के राज में लगातार बच्चों का अपहरण हो रहा है और बाद में उनकी लाश मिल रही है। प्रदेश में माता-पिता अब खौफ में जीवन जी रहे हैं।बच्चे घर के बाहर खेलने में डर रहे हैं आखिर यह कौन सी गैंग कांग्रेस सरकार  आमंत्रित करती है, जो बच्चों का अपहरण कर उन्हें मार रही है। और कांग्रेस की सरकार और उनकी पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही है गृह मंत्रालय तो जैसे इस प्रदेश में है ही नहीं आखिर प्रदेश के लोगों की जानमाल की रक्षा की जिम्मेदारी किसकी है और इस प्रकार से बच्चों की जो हत्या हो रही है उस पर  मुख्यमंत्री ने मौन व्रत क्यों रखा हुआ है।


अन्य पोस्ट