रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर। एनपीएस की राशि लौटाने से केंद्र के इंकार और सीएम बघेल के ताजा बयान के तुरंत बाद राज्य कर्मचारियों ने विरोध बुलंद कर दिया है।
1 नवंबर 2004 और बाद में नियुक्त हुए कर्मचारियों ने आज केंद्र सरकार व एन एस डी एल कंपनी के खिलाफ राजधानी के कलेक्टर कार्यालय में भोजन अवकाश में प्रदर्शन कर विरोध जताया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के संरक्षक विजय कुमार झा ने बताया है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के खून पसीने की कमाई को लूटने के लिए एनएसडीएल कंपनी नामक एक लुटेरा पैदा कर दिया है। जिसमें केंद्र सरकार का शेयर है। वह पैसा कमा रहा है। भारत में 3 करोड़ से ऊपर 1 नवंबर 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों का राशि एनएसडीएल कंपनी लूटने के लिए तैयार है। जिसका पीएम मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन का खुला समर्थन है। छत्तीसगढ़ राज्य में 2,99,473 कर्मचारी है, जो एनपीएस के पीडि़त हैं तथा इनकी 18 वर्षों की खून पसीने की कमाई की जमा राशि को एनएसडीएल कंपनी और केंद्र सरकार देने से इंकार कर रही है। तो दूसरी और सीएम भूपेश बघेल भी यह सुझाव दे रहे हैं कि कर्मचारी संघ से चर्चा कर इस पर लड़ाई लड़ी जाएगी। शायद मुख्यमंत्री की यह कल्पना है कि लाखों कर्मचारियों से अपील कर यह राशि आहरण करने आवेदन लगवाया जाएगा। किंतु कानूनी व्यवस्था, कोषालय एवं एनएसडीएल कंपनी के पास जमा राशि कर्मचारी के आवेदन लगाने से मिलना असंभव ही नहीं असंभाव्य है। कुल मिलाकर केंद्र और राज्य सरकार लाखों कर्मचारियों के खून पसीने की राशि को डकारने के लिए तैयार बैठे हैं। ना केवल कर्मचारियों के बल्कि राज्य सरकारों के भी अंशदान की राशि को एनएसडीएल कंपनी लूटने तैयार बैठी है, एनएसडीएल कंपनी शेयर मार्केट में कर्मचारियों के खून पसीने की कमाई को लगाकर धनार्जन कर रहा है।
लोकसभा में कर्मचारी विरोधी घोषणा से हिंदुस्तान के करोड़ों कर्मचारी केंद्र सरकार, नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री सीतारमण, भाजपा के खिलाफ हो गए हैं। सीएम का वक्तव्य आने के बाद तत्काल कलेक्टोरेट रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय कर्मचारी संघ के सदस्यों ने संरक्षक विजय कुमार झा के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन का शंखनाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि कर्मचारियों का पैसा वापस नहीं मिला तो नए वर्ष में संघर्ष वर्ष घोषित कर 23-24 के चुनाव में लुटेरों को बेनकाब किया जाएगा।
एनपीएस राशि लेने कर्मचारियों से चर्चा कर तय करेंगे आगे की योजना - सीएम
पुरानी पेंशन स्कीम की राशि नहीं लौटाने पर छ ग सरकार एक्शन मोड में आएगी। बसना रवाना होने से पहले पुलिस लाइन हेलीपैड पर चर्चा में सीएम बघेल ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम पर आगे का कदम कर्मचारी अधिकारी संगठनों से बातचीत कर तय किया जाएगा। बघेल ने कहा कि एनपीएस का पैसा राज्य सरकार और प्रदेश के कर्मचारियों का पैसा है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश कर्मचारी संगठनों से बातचीत करें आगे का कदम तय करे। उन्होंने कहा कि राशि लौटाने से केंद्र सरकार कैसे कर सकती है इनकार ?


