रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर। खमतराई इलाके में भनपूरी के पास सडक़ किनारे खड़े युवक से बाईक सवार दो बदमाशों ने मोबाईल लूट कर ले गए। थाना मे युवक के शिकायत पर एफआई आर दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार यह शिकायत परसुराम नगर निवासी मनोज कुमार साहु ने दी है। रविवार रात को वह भनपूरी शराब भठ्ठी के पास गया था। जहां पर सडक़ किनारे मोबाईल पर बात कर रहा था। तभी बाईक सवार दो अज्ञज्ञत युवक पीछे से वहां पर आ गए और बगल से गुजरते समय हाथ में रखा मोबाईल छीनकर भाग निकले। मनोज ने बताया कि बाईक सवार दोनों लोगों ने अपने चहरे पर स्कार्फ बांध था। जिसकी वजह से चहरा नहीं देख पाया। लूटेरों को पकडऩे उसके पीछे भागा तो दोनों आरोपी बाईक में तेज रफ्तार से वहां से भाग निकले। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपियों पर 392 का अपराध दर्ज किया है। वहीं गाड़ी नम्बर को ट्रेस कर अज्ञात लूटेरोंंंं की तलाश की जा रही है।
चोरी का मोबाईल बेचते नाबालिग गिरफ्तार
गंज पुलिस ने चोरी का मोबाईल बेचते एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 2 मोबाईल को जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली की चूना भठ्ठी के पास एक लडक़ा मोबाईल बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। गंज पुलिस और साइबर की टीम ने बताए गए हुलिए और स्थान को चिन्हांकित कर पकड़ा। लडक़े से पूछताछ और तलाशी लेने पर उसके पास 2 मोबाईल रखा होना पाया गया। उसके पास मोबाईल का काई भी दस्तावेज नहीं था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों से 2 मोबाईल फोन चोरी करना स्वीकार किया गया। जिस पर विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 2 मोबाईल को जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 41(1+4) 379 दर्ज कर कार्रवाई की गई।


