रायपुर

हैदराबाद में रहकर सट्टा खिलाने वाले बागबहरा के दो युवक गिरफ्तार
13-Dec-2022 5:55 PM
हैदराबाद में रहकर सट्टा खिलाने वाले बागबहरा के दो युवक गिरफ्तार

बुक डाट इन साईट पर क्रिकेट मैच में बैट लगवा रहे थे पांच मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 दिसंबर। ऑन-लाईन प्लेटफार्म पर सट्टा खिलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुक डाट इन साईट पर ऑन लाईन क्रिकेट  सट्टा पर दांव लगवाते थे। दो आरोपियों को पुलिस ने बागबहारा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मंगलवार को पकड़े गए आरोपियों के हवाले से बताया कि अज्ञात सटोरियों द्वारा raipurbook.in वेबसाईट के  से लोगों को आई.डी. देकर सट्टा का संचालन किया जा रहा था। जिस पर साईबर टीम ने वेबसाईट की जानकारी लेकर मोबाईल नंबर को टे्रस कर महासमुंद बागबहरा में 2 अलग -अलग लोगों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अभिषेक शर्मा एवं कुशवंत छाबड़ा  बागबाहरा निवासी होना बताया। टीम के द्वारा उनके मोबाईल फोन की जांच करने पर दोनों के मोबाईल नंबर पर raipurbook.in वेबसाईट में लिंक होना पाये पाया गया। जिससे वो ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे। पूछताछ में दोनों सटोरियों ने बताया कि उनके द्वारा वेबसाईट को हैदराबाद की एक निजी कंपनी आकृति वेब साफ्टवेयर से बनवाया था।  3 दिन पहले ही  ऑन लाईन सट्टा खिलाना शुरू किया था। रायपुर पुलिस ने सूचना मिलने पर  ऑनलाईन सट्टा संचालन करने वाले दोनों संचालकों को पकड़ा है।  सटोरियों द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के वेबसाईट से ऑन लाईन सट्टा खिलाने प्रचार - प्रसार किया जा रहा था।

सटोरियों के खिलाफ धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध दर्ज कर  गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 5 मोबाईल, 19,500 रूपए नकदी  जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट