रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर। छत्तीसगढ़ से वंदेभारत ट्रेन शुरू करने की सूचना सीएम बघेल को नहीं थी।
इस पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे जानकारी नहीं देता।सूचना नहीं देना रेलवे ने ऐसा दूसरी बार किया। महाराष्ट्र से जब ट्रेन छत्तीसगढ़ आ रही थी तो मुख्यमंत्री को भी नहीं दी गई जानकारी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई प्रदेश को सौगात दी गई लेकिन टिकट इतनी ज्यादा है कि मध्यम वर्ग के लोगों को दिक्कत होगी और गरीब लोगों का तो महज इस ट्रेन में सफर करना सपने जैसा होगा।मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि रेलवे ने गरीबों के सुविधा के लिए जो ट्रेन चलाई थी उसे बंद कर दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि जब ट्रेनें बन्द हुई तो भाजपा नेताओं ने कुछ नहीं बोला और अब स्वागत के लिए सब पहुंच गए।
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे की सूचना भी सीएम बघेल को नहीं दी गई थी। जबकि राज्य प्रशासन के आला अधिकारी प्रदेश की लंबित नई, पुरानी रेल योजनाओं पर वैष्णव से सीएम की बैठक की तैयारी कर चुके थे। जबकि वैष्णव उस दौरे में रायपुर में रेल अफसरों के डिनर कार्यक्रम में लंबा समय गुजारा था। सीएम ने कहा कि कार्ड नहीं छपाते लेकिन जानकारी तो देनी थी। इतना ही नहीं, राज्य के लिए गौरव और सम्मान कहे जाने वाले राज्यगीत के दौरान रेलवे के अफसर सम्मानपूर्वक खड़े न होकर बैठकर स्वल्पाहार करते रहे। सीएम बघेल की इस आपत्ति के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं का रूख आने वाले दिनों में नजऱ आएगा।


