रायपुर

नकली शराब बनाने वाला कारोबारी गिरफ्तार
12-Dec-2022 7:23 PM
नकली शराब बनाने वाला कारोबारी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 दिसम्बर। आबकारी विभाग ने राजधानी से लगे खरोरा इलाके में शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है। जहां आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री जब्त किया है। टीम ने 60 लीटर ओ पी (रॉ मटेरियल) और 50 लीटर से अधिक तैयार शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के निर्देश एवं कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर भूरे तथा उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर अरविंद पाटले के निर्देश पर अवैध शराब बनाने और ब्लैक मार्केटिंग करने के मामने सूचना मिली। शनिवार को अबकारी की टीम ने सूचना के आधार पर  देर शाम ग्राम नकटी कुम्हारी थाना खरोरा में कामता कोसले नाम के शख्स के खेत स्थित मकान में दबिश दी गई। मकान की तलाशी लेने पर 60 लीटर ओपी ,285 पावा देशी शराब 51.3 लीटर ,900 खाली शीशी ,लगभग 1000 होलोग्राम ,700 देशी शराब मशाला का लेबल ,10 गोंद ,4  सूजा ,1  पेचिस ,चौड़ी, छन्नी को जप्त कर आरोपी कामता कोसले को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम 34(1) क ,च ,ज 34(2),59(क),36 का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट