रायपुर

यज्ञ हवन कर धूमधाम से निकाली श्रीराम-जानकी की शोभायात्रा
12-Dec-2022 7:14 PM
यज्ञ हवन कर धूमधाम से निकाली श्रीराम-जानकी की शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 दिसम्बर। टिकरापारा पटेल चौक स्थित हनुमान मंदिर में दो दिवसीय अखंड पाठ महोत्सव का रविवार को यज्ञ हवन कर समापन हुआ। समिति के प्रमुख संजू धनगर ने बताया कि शनिवार से 24 घंटे तक लगातार चले रामचरितमानस अखंड पाठ का सुबह समिति के सदस्यों ने हवन में आहुति देकर पूर्णाहुति की। इस दौरान भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली। जिसमे श्री हनुमानजी, भगवान सीता-राम व लक्ष्मण के वेशभूषा में बच्चें रथ पर सवार थे जिनका जगह-जगह लोगो ने स्वागत आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा मंदिर से निकलकर शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए सिद्धार्थ चौक स्थित नरहरेश्वर मंदिर में पहुंची जहा सभी देवी-देवताओं की महाराती कर यात्रा का समापन किया गया। साथ ही महाभंडारे का आयोजन किया जिसका सैकड़ो लोगो ने लाभ लिया। इस अवसर पर डॉ. इन्दु भवानन्द जी महाराज, ललिता त्रिपुरसुन्दरी, पार्षद चंद्रपाल धनगर, राजेश अग्रवाल, शायमराज सिंह, रवि अग्रवाल, नंदनी साहू, शशिकला श्रीवास्तव, रविशंकर व्यास, मोहन साहू, माधव राव देशपांडे, जयप्रकाश शास्त्री, पवन मिश्रा, देवचरण शर्मा, मोहन तिवारी, किरण अवस्थी, अश्वनी तिवारी, आसु साठे, प्रमोद मिश्रा,  सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट