रायपुर

नागपुर, अमरावती की गाडिय़ां रायपुर में बेचता था, कल रात रेलवे स्टेशन के पास चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार
12-Dec-2022 4:14 PM
नागपुर, अमरावती की गाडिय़ां रायपुर में बेचता था, कल रात रेलवे स्टेशन के पास चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार

अमरावती से चोरी की 8 बाईक एक कार खपाने राजधानी लाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 दिसम्बर।
राजधानी के गंज इलाके में दोपहिया व चारपहिया वाहन चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह के एक आरोपी  को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से महाराष्ट्र पासिंग की 8 बाईक और एक बेलेनो कार जब्त किया है। अमरावती महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों से चोरी कर रायपुर में छुपा कर रखता था। ग्राहक की तलाश करते अमन खान को गिरफ्तार किया गया।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि शहर के भीड़- भाड़ इलाकों में दूसरे राज्यों की चोरी की बाईक लाकर बेचा जा रहा है। इस पर थाना पुलिस ने संदिग्धों पर कार्यवाही करते हुए  रेलवे स्टेशन के पास एक युवक वाहन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। बिना नंबर के स्पलेण्डर बाइक में घुम रहा है। जिसकी सूचना मिलने पर बताए गए हुलिए के आधार पर रेलवे स्टेशन रोड के पास से मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकडक़र पुछताछ किया। आरोपी ने अपना नाम अमान खान उर्फ बब्बू 32 वर्ष निवासी अमरावती बताया। कड़ाई से पूछताछ करने बाई्रक चोरी का होना बताया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों से चोरी किए गए 8 दोपहिया और एक कार जब्त किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


अन्य पोस्ट