रायपुर
रात और दिन बराबर, राजधानी में दोपहर खिली धूप
12-Dec-2022 4:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 दिसम्बर। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी का प्रभाव सोमवार को भी बना हुआ है। रविवार की तरह सोमवार को आधे दिन राजधानी में बादल छाए रहे। लेकिन दोपहर सूरज के दर्शन हुए।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि नमी बनी रहने की वजह से राजधानी में अगले एक-दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। प्रदेश में बड़ी मात्रा में समुद्र से नमी आ रही है।
रविवार को राजधानी में इस वजह से बादल छाए रहे। दोपहर का तापमान 29 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था, जबकि रात का तापमान 19 डिग्री। यह नार्मल से 5 डिग्री अधिक है। नमी की वजह से दिनभर बादल रहने लगे हैं। बादलों के कारण रात का तापमान गिरने के बजाए बढ़ रहा। नमी, बादलों के बीच आउटर के इलाके में दोपहर बाद हल्का कोहरा और धुंध नजर आयी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


