रायपुर
पीएम सडक़ों का जायजा लेने आ रहे गुणवत्ता समीक्षक
11-Dec-2022 5:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 दिसंबर। पीएम ग्राम सडक़ योजना के निर्माणाधीन कार्यों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे प्रदेश के आठ जिलों का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सडक़ों का परीक्षण करेंगे। संबंधित जिले के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सडक़ों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत साझा की जा सकती है।
राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक रामामूर्ति सी.व्ही.एस. (मोबाइल नम्बर 9440100167) 14 दिसम्बर को दंतेवाड़ा जिले और 20 दिसम्बर को बस्तर जिले में सडक़ों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। सुरेश चंद्र सिन्हा (मोबाइल नम्बर 9871079750) 14 दिसम्बर को दंतेवाड़ा में और 20 दिसम्बर को बीजापुर में सडक़ों की गुणवत्ता जांचेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


