रायपुर

आज वाइट गिफ्ट संडे, दान से की जाएगी जरूरतमंदों की मदद
11-Dec-2022 3:16 PM
आज वाइट गिफ्ट संडे, दान से की जाएगी जरूरतमंदों की मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 दिसंबर।
राजधानी में बड़े दिन से पहले रविवार को आगमन का तीसरा इतवार मनाया जाएगा। इस अवसर पर वाइट गिफ्ट संडे श्वेत दान की आराधाना होगी। सेंट पॉल्स कैथेड्रल में महिला सभा अध्यक्ष मंजूल लिविंग्सटन और सचिव ज्ञानमणि पॉल के नेतृत्व में महिलाओं ने आज कैरोल व नाटक का पूर्वाभ्यास किया। वे आराधना का संचालन भी करेंगी।

कैथेड्रल में रविवार को जो भी दान एकत्र होगा, उससे क्रिसमस के लिए जरूरतमंदों के लिए उपहार खरीदेकर बांटे जाएंगे। बाइबिल की सीख के आधार पर यह परंपरा बरसों से चली आ रही है। इस मौके पर पास्ट्रेट कमेटी, संडे स्कूल, क्वायर व युवा सभा के सदस्य भी शामिल होंगे।
 


अन्य पोस्ट