रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 दिसंबर। राजधानी में निरन्तर बढ़ रही ठंड और शीतलहर से आमजनों को राहत दिलवाने चौक - चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था सभी 10 जोनों में प्रारम्भ कर दी गयी है। इसमें गौधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों से प्राप्त गौकाष्ठ का उपयोग किया जा रहा है। जोन 7 जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय ने बताया कि रविशंकर विश्वविद्यालय के सामने आमानाका, गणेश मन्दिर के समीप समता कॉलोनी, मोतीलाल नगर कोटा, रामकुण्ड ठाकरे चौक कबीर चौक रामनगर, जोन 7 जोन अध्यक्ष मनीराम साहू के निवास के समीप सार्वजनिक स्थान पर आमजनों को ठण्ड से राहत के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था महापौर, सभापति, आयुक्त के निर्देशानुसार सम्पूर्ण शीतलहर के दौरान दी जाती रहेगी। व्यवस्था की निरन्तर सतत मॉनिटरिंग का प्रशासनिक कार्य दायित्व जोन 7 के सहायक अभियन्ता शरद देशमुख को दिया गया है. सभी 10 जोनों में अलाव जलाने की व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गयी है, और जोन के सहायक अभियन्ता अलाव जलाने जाने की व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग करेंगे।


