रायपुर

मार्फिन के सप्लायर मानस की तलाश, सतीश और दीप्ति न्यायिक रिमांड पर
11-Dec-2022 3:13 PM
मार्फिन के सप्लायर मानस की तलाश, सतीश और दीप्ति न्यायिक रिमांड पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 दिसंबर।
नशीले पाउडर मार्फिन के साथ पकड़ाए युवक-युवती के जरिए देवेन्द्र नगर पुलिस दिल्ली के मानस नामक ड्रग सप्लायर को पकडऩे की तैयारी कर रही है। युवक-युवती के फोन की सायबर सेल छानबीन कर रहा है।
तीन दिन पहले एनसीबी इंदौर की टीम ने एयरपोर्ट से एक जोड़े को पकड़ा था। इनमें कोरबा पाली निवासी दीप्ती और महासमुंद के युवक सतीश चंद्राकर शामिल है। इन दोनों ने सेल्फ कंज्यूम के लिए 4 ग्राम मार्फिना, गोवा स्थित एक होटल के नाम कुरियर बुक किया था।

मारूति कुरियर देवेन्द्र नगर के स्टॉफ को पैकेट में शक होने पर एनसीबी इंदौर जोन को सूचित किया था। इस तरह से ये दोनों पकड़े गए थे। दोनों, रायपुर से मुंबई होकर गोवा जाने एयरपोर्ट पहुंचे थे। एनसीबी और देवेन्द्र नगर पुलिस की पूछताछ में सतीश ने ये मार्फिन दिल्ली रोहिणी निवासी मानस नाम के सप्लायर से 10 हजार रूपए में लेना बताया था।

थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी राहुल शर्मा ने बताया कि सतीश-दीप्ति के मोबाइल फोन के डेटा परीक्षण के लिए सायबर सेल को भेजे गए हैं। इसके जरिए मानस और उसके गिरोह तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। मोबाइल से पुख्ता जानकारी मिलने पर टीम रोहिणी दिल्ली भेजी जाएगी।

शर्मा के मुताबिक सतीश और दीप्ति को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर महासमुंद ने सतीश चंद्राकर को बर्खाश्त कर दिया है। सतीश जिला रेडक्रास सोसायटी में फार्मोसिस्ट के पद पर कार्य कर रहा था। संकेत है कि सतीश, सोसायटी के लिए ड्रग(दवा) सप्लायर फर्म के जरिए मानस तक पहुंचा हो। या फिर मानस स्वयं, उस फर्म का कर्मी हो। इस एंगल में भी पुलिस जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट