रायपुर
रायपुर, 10 दिसंबर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर सहित सभी नेताओं ने ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के देवलोक गमन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक व्यक्त करते हुए साव ने कहा कि कमला दीदी आध्यात्मिक जगत की दिव्य ज्योति थीं। उनका निर्मल स्वभाव ईश्वरीय शक्ति का प्रतिबिंब अनुभव होता था। वे हर छत्तीसगढिय़ा की अपनी दीदी थीं। उन्होंने आजीवन सहज समभाव से सभी को शुभाशीष तथा सदमार्गदर्शन दिया। उनके महाप्रयाण से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में उत्तम स्थान एवं ब्रम्हकुमारी बहनों को यह वज्राघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि कमला दीदी अध्यात्म की जोत जलाकर अनंत ज्योति में विलीन हो गई हैं।
उन्होंने छत्तीसग की धरा पर अध्यात्म की धारा प्रवाहित की है। कमला दीदी के देहांत से छत्तीसग? की आध्यात्मिक योगसत्ता में शून्यता अनुभव हो रही है। उनकी सूक्ष्म अनुभूति छत्तीसगढ़ में सदैव आध्यात्मिक पथ प्रदर्शक बनी रहेगी।


