रायपुर

चाणक्य महोत्सव
10-Dec-2022 7:02 PM
चाणक्य महोत्सव

रायपुर, 10 दिसंबर। वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राम्हण परिषद द्वारा युवा पीढ़ी को धर्मग्रन्थों की ओर अग्रसर करने, गौरवशाली महान संस्कृति और धर्म का बोध कराने 7 जनवरी शनिवार को वृंदावन हॉल, सिविल लाइन, में शाम 4 से 7 बजे तक चाणक्य स्मृति दिवस के अवसर पर परिचर्चा एवं धार्मिक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में हिन्दू धर्मग्रंथों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएँगे।

और प्रतिभागी क्रमश: प्रश्नों का उत्तर देते हुए प्रतियोगिता के पायदान पार करते हुए सेमी फाइनल से फाइनल में चयनित होंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं विजेता व उप विजेता टीम को स्मृति चिन्ह किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 14 से 35 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। दो लोगों की एक टीम रजिस्ट्रेशन शुल्क रु. 50 स्पए रखा गया है । कार्यक्रम की जानकारी के लिए इन नम्बरों से प्रप्त कर सकते है। अरविंद ओझा- 9424214658, गुणा निधि मिश्रा-9669307333, अजय अवस्थी-9826322866, नमिता शर्मा-7470302260, सुमन मिश्रा-9479108080, प्रीति मिश्रा-6264850250 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट