रायपुर

नशीली टेबलेट के साथ हिस्ट्रीशीटर सहित 2 गिरफ्तार
10-Dec-2022 2:46 PM
नशीली टेबलेट के साथ हिस्ट्रीशीटर सहित  2 गिरफ्तार

रायपुर, 10 दिसंबर। टिकरापारा थाना इलाके में दो युवकों को प्रतिबंधित नशीले टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 2160 स्टीरप टेबलेट को ेजब्त किया। नारकोटिक्स एक्ट का मामला दर्ज।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली की कमल विहार बोरिया रोड स्थित श्रीराम चौक पास 2 व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री कर रहे थे।जानकारी मिलने पर थाना पुलिस और साइबर की टीम ने मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर घेराबंदी कर पकड़ा ।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम गब्बर उर्फ जनक साहू एवं जितेन्द्र ठाकुर उर्फ टाटी निवासी टिकरापारा का होना बताया।  तलाशी लेने पर उनके पास रखे प्लास्टिक के बैग में स्पास्मों नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2160 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया गया।  धारा 22(ख)(ग) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।


अन्य पोस्ट