रायपुर

डिग्री गल्र्स कॉलेज में स्वच्छता पर सेमिनार
02-Dec-2022 6:00 PM
डिग्री गल्र्स कॉलेज में स्वच्छता पर सेमिनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 दिसंबर। शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़  प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के मार्गदर्शन , आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ , महिला प्रकोष्ठ एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान  में बुधवार को जागरूकता  पर सेमिनार का आयोजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य  अतिथि के रूप में डॉ सावेरी साराभाई सक्सेना,स्त्री रोग विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम  की रुपरेखा   डॉक्टर नंदा गुरुवारा ने  बताई तथा विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि मिंज द्वारा स्वागत किया गया। इसके उपरांत डॉ. सवेरी साराभाई ने अत्यंत विस्तार पूर्वक छात्राओं को माहवारी संबंधी प्रक्रियाओं के विषय में भी बताया।

सत्र के अंत में छात्राओं को अवसर दिया गया कि वे अपनी माहवारी संबंधी समस्याओं को चिकित्सक से चर्चा कर सकें। छात्राओं ने चर्चा में अपनी समस्याओं एवं दुविधाओं के विषय में डॉक्टर साराभाई से सवाल-जवाब किया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ.रेखा दीवान ने धन्यवाद ज्ञापन किया।  कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि मिंज, डॉक्टर अलका वर्मा एवं श्रीमती ज्योति मिश्रा समेत 70 छात्राओं ने भाग लिया।


अन्य पोस्ट