रायपुर

ओबीसी वर्ग का राष्ट्रीय सम्मेलन 20 को, जस्टिस बालकृष्णन आएंगे
14-Nov-2022 6:31 PM
ओबीसी वर्ग का राष्ट्रीय सम्मेलन 20 को, जस्टिस बालकृष्णन आएंगे

रायपुर, 14 नवम्बर। ओबीसी वर्ग का राष्ट्रीय अधिवेशन 20 नवंबर को रायपुर में आयोजित किया गया है। ओबीसी संयोजन समिति संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि कृष्णा नगर (संतोषी नगर) स्थित कर्मधाम भवन में संघ व ओबीसी. संयोजन समिति छ.ग.  जिसकी तयारी पुरे  देशभर में जोर शोर से किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी. बालाकृष्णन करेंगे।

श्री साहू ने कहा कि इस अधिवेशन मे बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि एवं संघ के अध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी शामिल होंगे। सम्मलेन में राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त बुद्धिजीवी, पत्रकार, समाजसेवी, संघ त ओ.बी.सी. संयोजन समिति के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में प्रतिनिधि भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम में विधायक अजय चंद्राकर, संगीता भैया राम सिन्हा,चित्ररेखा साहू, प्रभाकर ग्वाल, सी.एल. गंगवार ऊप्र. प्रदीप ढोबले मुंबई उमेश नन्दलाल साहू नागपुर, अविनाश काकडे पूना, दिग्विजय सिंह कृदत्त, संतोष कुर्मी असम, नरेश पटेल राजस्थान, अनंत राम साहू पत्रकार, दीपक सिन्हा, शिवनारायण साहू, अशोक साहू, श्रीमती शांति शाह पटना, रेखा दिनेश, आईआईटीयन जीतेन्द्र पासवान विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा मंच संचालन नोहर लाल साहू एवं चेतन साखरे करेंगे । शत्रुहन सिंह साहू के साथ केंन्द्रीय प्रभारी नारायण साहू नीरज साहू, राम दयाल सिन्हा उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट