रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अक्टूबर। देवपुरी सतनाम चैक पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों के साथ आरोपी देवनारायण साहू गिरफ्तार किया। साहू यह टेबलेट को कांदूल निवासी बाबा हसन से लेता था। किया । बाबा हसन उर्फ मोहम्मद हसन इस समय जेल में सजा काट रहा है। उसके खिलाफ थाना आजाद चौक में दर्ज नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है।
हसन ने जेल जाने से पूर्व देव नारायण साहू को ये टेबलेट्स बेचने दिया था। बिक्री करने हेतु दिया था । साहू की निशानदेही पर लगभग 4 लाख रूपए कीमत की कुल 57,744 स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त किया गया। इस मामले में एक अन्य आरोपी शंकर ठाकुर फरार है।
साहू के विरूद्ध टिकरापारा पुलिस ने म धारा 22(बी) 22(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
रायपुर पुलिस ने दावा किया है कि इस प्रकार के काले व्यवसाय को जड़ से समाप्त करने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।देव नारायण साहू को मुखबिरी की सूचना पर गिरफ्तार किया। देवनारायण गरियाबंद का निवासी है और न्यूपुरैना रायपुर में किराए के मकान में रहता है। उसकी तलाशी लेने पर उसके पैंट की जेब में स्पास्मों नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट मिले।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने कांदूल निवासी बाबा हसन उर्फ मोह. हसन एवं उसके साथी शंकर ठाकुर द्वारा कांदूल स्थित एक मकान में 04-05 कार्टून में उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट छिपाकर रखना तथा बाबा हसन एवं शंकर ठाकुर से ही उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को प्राप्त करना बताया गया। उसकी निशानदेही पर कांदुल स्थित उक्त मकान में जाकर रेड कार्यवाही करते हुए 04 कार्टून में रखें कुल 57,600 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया गया। इस प्रकार आरोपी की निशानदेही पर कुल 57,744 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट तथा बिक्री रकम कीमत 4,00,000 रूपये जप्त किया।