रायपुर

सामान दुकानों के बाहर रख बाधा पहुंचा रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अक्टूबर। मंगलवार को राजधानी पुलिस ने नगर निगम अमले के साथ मालवीय रोड़ में दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इसमें ऐसे दुकान संचालक जिन्होंने सामानों को दुकान के बाहर रोड़ तक निकालकर लगाया था। इससे मालवीय रोड पर यातायात बाधित हो रही। ऐसे दुकान संचालकों के दुकान के बाहर लगे सामानों को जप्त किया। तथा भविष्य में इस प्रकार न करने की समझाईश दी गई।
इसके अलावा थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग भी किया। इसमें भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग जारी है, साथ ही होटल, लॉज एवं ढ़ाबों की भी चेकिंग की जा रहीं है।