रायपुर

वेटलिफ्टिंग में रायपुर चैम्पियन, 7 स्वर्ण पदक जीते
19-Oct-2022 6:57 PM
 वेटलिफ्टिंग में रायपुर चैम्पियन, 7 स्वर्ण पदक जीते

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अक्टूबर। दंतेवाड़ा, बचेली में हुई 20वीं छत्तीसगढ़ सीनियर स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में रायपुर की टीम ने 7 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक, 6 कांस्य पदक कुल 20पदक जीतकर लगातार 8वीं बार ओवरॉल चैम्पीयन्शिप जितने में कामयाब हुई। टीम में 27 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। टीम के कोच प्रवीण जयसवाल(डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग,(एन?आई?एस) थे। इस  उपलब्धि पर जि़ला संघ के संरक्षक रज्जन श्रीवास्तव  व अध्यक्ष राधेश्याम साहू ने समस्त खिलाडिय़ों के उज्जवल  भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएँ दी।

परिणाम इस प्रकार है-स्वर्ण पदक-विजय महेश्वरी, करन लहरें, सुभाष लहरें, भावेश सारंग, अतिश पाटिल, फाल्गुन जंघेल, संजना सिंह। रजत पदक-कोमल महेश्वरी, राहुल जागड़े, देवव्रत शर्मा, कोमेश डाण्डे, प्रांजली तिवारी, अंजली साहू,अरुमिता दत्ता। कांस्य पदक-राजा भारती, टोमन भारती, प्रवीण जागड़े, धनदीप नायक, विशाल साहू, लुकेश्वरी साहू।


अन्य पोस्ट