रायपुर

उठाईगिरी का आरोपी रायगढ़ से पकड़ाया, एक फरार
19-Oct-2022 4:40 PM
उठाईगिरी का आरोपी रायगढ़ से पकड़ाया, एक फरार

राजिम, 19 अक्टूबर। राजिम पुलिस ने उठाईगिरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह क्षेत्र में बैंकों के आसपास रेकी कर बैंक से रकम निकालकर ले जाने वाले किसान, व्यापारियों को निशाना बनाते थे।
राजिम पुलिस के अनुसार 12 अक्टूबर को रिखीराम साहू निवासी लफन्दी ने पंजाब नेशनल बैंक गोबरा नवापारा से राशि निकाली थी। उसने राजिम के गायत्री मंदिर सुभाष चौक में अपनी मोटरसाइिकल खड़ी कर अपने परिचित के पास गया था। इस दौरान मोटरसाइकिल की डिक्की तोडक़र डिक्की में रखे 20 हजार रुपए पार कर हो गए। इसकी सूचना पर 24 घंटे के भीतर आरोपी बाबूसिंह नट को घटना के समय इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल सहित 300 सौ किलोमीटर दूर थाना कापू जिला रायगढ़ क्षेत्र में धरदबोचा गया। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस सभी ऐंगलों पर जांच कर रही है।

2 लाख की शराब पकड़ाई
राजिम पुलिस ने कार से दो लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी। थाना प्रभारी ने बताया आरोपी हिम्मत बंजारे, महेंद्र कुमार ढीढी से 2 लाख रुपए कीमती शराब बरामद की गई है। दोनों को जेल भेजा दिया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त कार राजसात की जा रही है। वहीं अन्य मामले में प्रदीप सोनवानी धमतरी से राजिम आया था, जो नगर के ब्रह्मचर्य आश्रम के सुनसान एरिया में लूट का शिकार हो गया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर लूट के आरोपी मोहम्मद इसराइल को गिरफ्तार कर लिया तथा लूट की राशि भी जब्त की। लूट के प्रकरण में अन्य सहयोगी जनकराम ध्रुव जो मौके से लूटकर फरार हो गया था, सरगर्मी से तलाश कर धर दबोचा गया तथा लूट का पैसा बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा।
 


अन्य पोस्ट