रायपुर

सडक़ हादसे में मां-बाप सहित बेटे की मौत, गांव में शोक की लहर
17-Oct-2022 2:29 PM
सडक़ हादसे में मां-बाप सहित बेटे की मौत, गांव में शोक की लहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 अक्टूबर।
अभनपुर के पास सडक़ हादसे में पिता-पुत्र सहित मां की मौत हो गई है। मृतक फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पाली के रहने वाले है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। हादस अभनपुर के पास हुई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पाली के रहने वाले पिताम्बर साहू बाइक में पिता पुनितराम साहू एवं मां पार्वती साहू को साथ लेकर अपनी बहन जानकी बाई साहू के घर नायकबांधा अभनपुर जाने निकले थे। बाइक पिताम्बर साहू चला रहा है। तीन सवारी होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और रोड किनारे पेड से टकराकर एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में पिताम्बर की मां पार्वती साहू और पिता पुनितराम साहू को चोंट लगने से मौके पर ही मौत हो गया है, जबकि पिताम्बर साहू को भी चोंट लगने से 108 एम्बुलेंस के द्वारा सरकारी अस्पताल अभनपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने पर मृत घोषित कर दिया।

गांव में शोक की लहर
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पाली में सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरे गांव में शोक की लहर है। गांव के सरपंच गजेंद्र साहू, जनपद सभापति श्रीमती अर्चना डॉ दिलीप साहू निवास पहुंचकर शोक व्यक्त करते हुए यथाशक्ति सहयोग किया।
वहीं क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ला भी घटना को सुनते ही शोक व्यक्त करते हुए आर्थिक सहयोग देने अपर कलेक्टर अविनाश भाई से चर्चा कर निर्देश दिए हैं। अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू को भी घटना की जानकारी मिलते ही शोकाकुल परिवार से मोबाइल से बात का ढांढस बंधाया।
 


अन्य पोस्ट