रायपुर
चौड़ी होगी नहरपारा सडक़...
16-Oct-2022 5:08 PM

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मौदहापारा को स्टेशन रोड से जोडऩे वाली नहरपारा सडक़ के चौड़ीकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। संजय गांधी बाजार के मुहाने पर खड़े पुराने मकान को आज तोड़ दिया गया। करीब 10 फीट चौड़ी होगी यह सडक़। इस सडक़ मौदहापारा एण्ड चौड़ीकरण हो चुका है। अब केवल 50-60 फीट लंबी सडक़ चौड़ी की जानी है। नगर-निगम और प्रभावितों के बीच करीब सवा दो करोड़ मुआवजे का सेटलमेंट हो गया है। इनसे 10 फीट जमीन ही ली जा रही है। इस सडक़ के बन जाने से स्टेशन के लिए एक वैकल्पिक सडक़ उपलब्ध होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे