रायपुर
चुनावी वर्ष का बजट डिजिटल होगा, अफसरों को ट्रेनिंग 19को
16-Oct-2022 5:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अक्टूबर। राज्य सरकार अगले वर्ष जो चुनावी होगा, उसमें अपना सालाना बजट डिजिटल बजट पेश करेगी। इसके लिए वित्त विभाग ने ई-बजट साफ्टवेयर में डाटा प्रविष्ट के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम तय किया है। इसमें सभी 48 विभागों के बीसीओ और एसजीडी नोडल अधिकारियों को बुलाया गया है। यह मंत्रालय के कक्ष एस -12 में संचालक बजट शारदा वर्मा की अध्यक्षता में होगा। 11.30 बजे से 25 विभाग और 3 बजे से 23 विभागों को दिया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे