रायपुर

विस प्रभारी भी बनाए गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अक्टूबर। एनएसयूआई ने पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। इस कड़ी में 9 महासचिव, और 3 संयुक्त महासचिव की नियुक्ति की गई है। साथ ही साथ विधानसभा प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है।
एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी के अनुमोदन, और प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने महासचिव और संयुक्त महासचिवों की नियुक्ति की है। प्रदेश महासचिव- कृष्णा सोनकर, मनोहर सेठिया, महेन्द्र नायक, शिवराज सिंह, गगन जैन, रूहाब मेमन, कौनेन अंसारी, स्वाती रजक, सोहेल खलिक संयुक्त महासचिव निखिल वंजारी, रिषभ यादव, उमेश कर्मा आदि हैं।
इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति प्रभारी महामंत्री एवं जिला प्रभारियों द्वारा नियुक्ति जारी की गई है। जिसमें रायपुर पश्चिम विशाल मानिकपुरी, उत्तर अनुज शुक्ला, रायपुर ग्रामीण अजय बंजारे, अभनपुर टिकेश्वर गिलहरे, आरंग अजीत कोशले, धरसीवा देवेंद्र खेलवार को नियुक्त किया गया है।
धमतरी शुभम साहू, कुरुद लक्ष्मण साहू, सिहवा अंकुश देवांगन, कसडोल नवीन पैकरा, मरवाही आशीष श्रीवास, कोटा प्रशांत आग्रहरि, मुंगेली चंद्रपाल नवरंग, लोरमी नागेश गुप्ता, रायगढ़ जगन्नाथ सिंह ठाकुर, लैलूँगा परमेश्वर बैरागी, धरमजयगढ़ सप्तपुरुष महर्षि, गुण्डरदेही उस्मान रज़ा, कांकेर तारश सिन्हा, भानुप्रतापपुर पंकज वाधवानी, अंतागढ़ सुभाषिश साना, प्रेमनगर राजा अंचल, भटगांव अज्जु अंसारी, कवर्धा विवेक जायसवाल, पंडरिया संजय भास्कर को प्रभारी बनाया गया है।