रायपुर

पिथौरा से लाकर नर्मदा पारा अंडर ब्रिज के पास बेच रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अक्टूबर। राजधानी में बीते सप्ताहभर में दो लाख से अधिक नशीले टेबलेट पुलिस ने बरामद किया है। इन्हें बेचने वाले 8 पैडलर और मेडिकल दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है। 12 अक्टूबर को आजाद चौक पुलिस ने 6आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 12 लाख रूपये कीमत की 2 लाख नग अल्प्राजोलम एवं स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया था। शनिवार को चूनाभट्टी अंडरब्रिज के पास स्थित मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले अंडर ब्रिज के पास ये टेबलेट बिक्री करते दीपक राव को रंगे हाथ पकडऩे के बाद उसकी जानकारी पर मेडिकल स्टोर संचालक आरोपी मनोज बंसल को भी गिरफ्तार किया। बंसल का महासमुंद के पिथौरा में बंसल मेडिकल स्टोर है। इनके के कब्जे से 1200 नाईट्रोटेन टेबलेट, 600 लोमोटिल टेबलेट, 240 स्पास्मों टेबलेट, बिक्री रकम तीन हजार के साथ होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 जे एफ 8361( कीमत 1,00,000/- रूपए) जब्त किया।
इनके विरुद्ध गंज पुलिस ने धारा 21(क), 22(8) नारकोटिक्स एक्ट अपराध दर्ज किया। मुखबिर की सूचना पर गंज पुलिस ने नर्मदा पारा अंडर ब्रिज के पास दीपक राव निवासी विकास नगर गुढिय़ारी ने बताया कि वह ये टैबलेट पिथौरा निवासी मनोज बंसल की मेडिकल दुकान से लाना बताया। इस पर पुलिस टीम पिथौरा जाकर मनोज बंसल के बंसल मेडिकल स्टोर में रेड किया। इस पर मनोज ने बिना किसी वैध दस्तावेज के दीपक राव को बेचने नशीली टेबलेट देना स्वीकार किया ।