रायपुर

घर जा रहे तीन दोस्तों से दो मोबाइल लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
15-Oct-2022 4:59 PM
घर जा रहे तीन दोस्तों से दो मोबाइल लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अक्टूबर।
दुकान बंद कर घर जा रहे दो भाईयों से फोन और नगदी लूटने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी है। इनके खिलाफ धारा 392 का अपराध पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया गया।

खमतराई पुलिस के अनुसार उरकुरा निवासी  शिवा पटेल अपने दो साथियों हितेश पटेल, और घनश्याम पटेल के साथ 11 अक्टूबर की रात10.00 बजे दुकान बंद करके पैदल बीरगांव से अपने घर उरकुरा जा रहा था। ये तीनों वीनू पेट्रोल पंप के पास पहूंचे थे कि सामने से आ रहे अज्ञात चार लोगों शिवा और उसके साथियों को डण्डे से मारपीट करने की धमकी देते हुए प्रार्थी तथा उसके साथी हितेश पटेल का मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गए। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 851/22 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपियों की पतासाजी के दौरान घटना में संलिप्त गजानंद मण्डावी की पतासाजी कर पक?ा गया। घटना के संबंध में कराई से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथी चंदन नेताम, शेखर उइके तथा विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया। ये सभी बीरगांव मठपारा में रहते हैं। चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया। कार्यवाही की गई।
 


अन्य पोस्ट