रायपुर

विशेष सत्र को लेकर हलचल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अक्टूबर । जनता कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा ने खुद को विधानसभा में असबद्ध सदस्य घोषित करने की मांग करेंगे। साथ ही सदन में अलग सीट की भी मांग करने वाले हैं।
विधानसभा का शीतकालीन सत्र जल्द होने की संभावना है, या इससे पहले आदिवासी आरक्षण के मसले पर विशेष सत्र बुलाया जा सकता है। सत्र को लेकर हलचल शुरू हो गई है।
बताया गया कि जनता कांग्रेस के नेता धर्मजीत सिंह को हटाकर डॉ.रेणु जोगी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। धर्मजीत सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया है। वर्तमान में पार्टी के दो ही विधायक रह गए हैं। पार्टी के विधायक प्रमोद शर्मा ने कह दिया कि वो धर्मजीत सिंह के साथ हैं।
प्रमोद शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि वो विधानसभा में जनता कांग्रेस से अलग असबद्ध सदस्य के रूप में अलग बैठक व्यवस्था की मांग करेंगे। विधानसभा सत्र को लेकर 17 तारीख को कैबिनेट की बैठक में फैसला हो सकता है।