रायपुर

अब ड्रोन से खेती...
14-Oct-2022 6:26 PM
अब ड्रोन से खेती...

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार से कृषि मेला शुरू हो गया है। इसमें नई तकनीक के उपकरणों समेत उन्नत बीजों, और कृषि वाहनों के स्टॉल सजाए गए हैं। इन्हीं में से एक स्टॉल ड्रोन का भी है। यह ड्रोन बीजों और दवाओं से छिडक़ाव में इस्तेमाल में किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट