रायपुर

लाठी-डण्डा दिखाकर मोबाइल लूटा, अज्ञात आरोपी फरार
13-Oct-2022 4:53 PM
लाठी-डण्डा दिखाकर मोबाइल लूटा, अज्ञात आरोपी फरार

रायपुर, 13 अक्टूबर। खमतराई इलाके में राह चलते लोगों से लूट की घटना सामने आई है। राह चलते दो युवकों से बदमाश लाठी डण्डे से धमका मोबाई लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर अपराध दर्ज किया।
पुलिस मिली जानकारी मुताबिक उरकुरा निवासी शिवा पटेल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार की रात में अपने घनश्याम और हितेश पटेल के साथ पैदल घर जा रहे थे। वे रात आठ बजे बीनू पेट्रोल पंप के पहुंचे जहां पर चार अज्ञात लडक़े हाथ में लाठी-डण्डा लेकर आ धमके। चारों बदमाश घेर कर खड़े हो गए और लाठी-डण्डा दिखाकर धमकाने लगे। मना करने पर चारों अज्ञात लडकों ने जान से मारने की धमकी दीे। जेब में रखा मोबाइल लूट कर फरार हो गए।  शिकायत पर अज्ञात आरोपियों पर 392 का मामला दर्ज किया । पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। इधर न्यूराजेन्द्र नगर संतोषी पारा निवासी प्रवीण कुमार के घर में अज्ञात चोर ने धावा बोला आधी रात घर का दरवाजा खोल कमरे में रखा मोबाइल लेकर फरार हो गया।


अन्य पोस्ट