रायपुर

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पखवाड़ा बीता माना थाना को नहीं मिला टीआई
13-Oct-2022 4:52 PM
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पखवाड़ा बीता माना थाना को नहीं मिला टीआई

रायपुर, 13 अक्टूबर। माना थाने में एक पखवाड़े बाद भी टीआई की पोस्टिंग नहीं हो पाई है। यह थाना एयरपोर्ट जैसे अति संवेदनशील इलाके को कवर करता है। एलेक्जेंडर किरो को सितंबर के मध्य में हटाया गया था। उसके बाद से वहां का काम उप निरीक्षक के जिम्मे सौंप दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि अगले दो तीन दिनों में इंस्पेक्टरों की तबादला सूची जारी होने वाली है। इसमें रायपुर को तीन से चार टीआई मिल सकते हैं। इनमें से ही एक की पोस्टिंग की जा सकती है।


अन्य पोस्ट