रायपुर

चपरासी से रिश्वत लेने वाले दोनों बाबू निलंबित
13-Oct-2022 4:50 PM
चपरासी से रिश्वत लेने वाले दोनों बाबू निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अक्टूबर।
पेंशन और जीपीएफ आहरण के एवज में रिश्वत लेते एन्टी करप्शन ब्यूरो ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं महासमुंद में लिपिक हैं। इन्होंने  पेंशन तथा जीपीएफ निकालने के एवज में द्वितीय किस्त के रूप में 40 हजार रुपए मांगे थे।

पहली किश्त में 57 हजार रुपए ले चुके थे। एसीबी यूनिट रायपुर की टीम ने बुधवार को श्रीमती सरिता त्रिपाठी, सहायक ग्रेड 01 उमाशंकर गुप्ता, सहायक ग्रेड-02 के पद पर कार्यरत हैं।

एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि प्रार्थिया के सेवानिवृत होने के पश्चात् उनके पेंशन तथा जीपीएफ निकालने के एवज में कार्यालय उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला महासमुंद, छ.ग. में पदस्य श्रीमती सरिता त्रिपाठी, सहायक ग्रेड- 1 व श उमाशंकर गुप्ता, सहायक ग्रेड-2 द्वारा द्वितीय किस्त के रूप में 40,000/- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। जबकि पूर्व में 57,000/- रुपये पहले ही लिया जा चुका था। प्रार्थिया और आरोपियों के मध्य 40.000/- रुपये देने की सहमति बनी। शिकायत का सत्यापन होने पर बुधवार को  प्रार्थिया से मांगी गई रिश्वत की रकम 40,000/- रुपये लेते दोनों को  कार्यालय मे रंगे हाथ पकड़ा गया है। इनके के विरुद्ध पारा-7(क) 12 म0नि0अचि 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उपसंचालक ने गुरूवार को दोनों लिपिकों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।

रिटायर्ड भृत्य से ले रहे थे रिश्वत
हमारे महासमुंद प्रतिनिधि को रिटायर्ड महिला चपरासी सुरेखा बाई रावत ने बताया कि पहले ही दो बार में 57 हजार रुपए दोनों क्लर्क को दे चुकी थी। इसके बावजूद क्लर्क उमाशंकर गुप्ता और सविता त्रिपाठी का लालच बढ़ता जा रहा था। उन्होंने उससे और 40 हजार रुपए की डिमांड की थी। आरोपी उमाशंकर गुप्ता सहायक ग्रेड 1 और सविता त्रिपाठी सहायक ग्रेड 2 सरकारी कर्मचारी हैं। बार-बार रुपए मांगे जाने से तंग होकर सुरेखा बाई ने शिकायत की। जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से एसीबी ने सुरेखा को केमिकल लगे 39 हजार रुपए दिए।
 


अन्य पोस्ट