रायपुर

व्यापारियों से कहा-समय पर जीएसटी जमा करें, अफसरों से कहा दिक्कतें दूर करें
12-Oct-2022 7:06 PM
व्यापारियों से कहा-समय पर जीएसटी जमा करें, अफसरों से कहा दिक्कतें दूर करें

हर दो महीने में हो ऐसी बैठकें


प्रधान आयुक्त ने ली कारोबारियों के साथ वीसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अक्टूबर। केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय छत्तीसगढ़ ने  व्यापार संघों के साथ  बैठक आयोजित की । बैठक के दौरान  नवनीत गोयल, मुख्य आयुक्त, सीजीएसटी भोपाल जोन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टैक्स रिटर्न समय पर दाखिल करें। और यदि अलग-अलग रिटर्न जैसे त्रस्ञ्जक्र-1, त्रस्ञ्जक्र 2्र, त्रस्ञ्जक्र-3क्च और त्रस्ञ्जक्र-9 में दर्शाए गए आंकड़ों में कोई विसंगतियां हैं, तो उन्हें ठीक किया जाना चाहिए।  ताकि विवादों से बचने के लिए समयबद्ध तरीके से उनका समाधान किया जाए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कर अनुपालन बढाने के लिए व्यापार संघ के साथ हर महीने या दो महीने में ऐसी बैठक  की जाए।  उन्होंने फर्जी बिल पर भी चिंता व्यक्त की और सुझाव दिया कि संघ को अपने सदस्यों को इसके बारे में जागरुक करना चाहिए ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए  अतुल गुप्ता, प्रधान आयुक्त ने व्यापार संघों के सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि विभाग हमेशा उन करदाताओं के साथ हैं जो ईमानदारी  और समय पर अपने कर का भुगतान करते हैं। यदि किसी करदाता को कोई समस्या है तो वह इसे विभाग के संज्ञान में लाए और उसका शीघ्र समाधान किया जाएगा।

 अपर आयुक्त अभिनव अग्रवाल, श्रवण बंसल,  श्रीमती प्रतिमा सिंह,  अजय अग्रवाल, उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने  ट्रेड एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान किया। साथ ही बैठक के दौरान उठाये गये मुद्दों के संबंध में अपने सुझाव एवं सलाह भी दिए।  बैठक में  छत्तीसगढ़ चैंबर अध्यक्ष  अमर परवानी,कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी,  विक्रम सिंहदेव, श्रीनिवास रेड्डी,  राम मानधन, नीलेश मुद्रा, शंकर बजाज,  मनोज जैन, महेंद्र बागदारिया, राजेंद्र खटवानी, हीरा मखीजा,  प्रशांत गुप्त,अमित अग्रवाल, कैट के

अध्यक्ष  जितेंद्र दोशी ,सदस्य अजय अग्रवाल, मांगेलाल मालू, अमर गिडवानी, अवनीत सिंह,  भरत जैन।उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग,सदस्य सुनील जैन,  सुभाष अग्रवाल, विक्रम जैन, नीरज अग्रवाल।


अन्य पोस्ट