रायपुर

आमदी हत्याकांड की रिपोर्ट साव को
12-Oct-2022 7:04 PM
आमदी हत्याकांड की रिपोर्ट साव को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अक्टूबर। अभनपुर के आमदी गांव  में 24 -25 सितंबर को हुई हत्या उसके पश्चात 8 अक्टूबर को हुई आत्महत्या की घटना को लेकर, भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने तथ्य जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी जिसमें पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, कृष्ण कुमार बांधी, संदीप शर्मा, देवजी भाई पटेल व रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष  अभिनेश कश्यप थे। कमेटी ने बुधवार को अपनी  रिपोर्ट अध्यक्ष अरूण साव को सौंपी।


अन्य पोस्ट