रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अक्टूबर। युवा सेना के जिलाध्यक्ष साई प्रजापति ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की शिवोम विद्यापीठ रायपुरा में स्कूल नियम के अनुसार छात्रों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से लगातार वंचित किया जा रहा है अगर कोई छात्र इन सभी सुविधाओं की मांग करता है तो उसका टीसी निकालने की धमकी देकर पालको और छात्रों को प्रताडि़त किया जाता है इसी प्रकरण में युवासेना के पदाधिकारी रोहित विश्कर्मा को मानसिक प्रताडऩा देते हुए जबरजस्ती टी.सी.दे दिया गया।
भविष्य में इस तरह की घटना का पुनरावृति ना हो इसलिए शिवसेना की युवा इकाई युवासेना के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी जी को ज्ञापन देकर जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई। मांग पूर्ण नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है इस ज्ञापन मे मुख्य रूप से शिवसेना प्रदेश सचिव सूरज साहू,प्रदेश सचिव एवं अतिरिक्त प्रभार जिला अध्यक्ष एच एन सिंह पालीवार, संतोष मारकंडे,राहुल सोनवानी, बल्लू जांगड़े, प्रफुल्ल साहू, आनंद तिवारी,सुरेश गहरवार, मोहम्मद आकिब, त्रिलोकी नाथ यादव,रोहित विश्वकर्मा , त्रिदेव सोनवानी, लखन साहू, जिगर प्रजापति ,राजेश पांडेय ,एव बड़ी संख्या में शिवसेना युवासेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।