रायपुर

प्रेरक संघ के आंदोलन को आप का समर्थन
12-Oct-2022 7:00 PM
प्रेरक संघ के आंदोलन को आप का समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में संघर्षशील प्रेरक ग्रामीण क्षेत्र में अशिक्षित लोगों को शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरणा प्रदान का करते हैं। प्रेरक शब्द से ही स्पष्ट है कि शिक्षा हेतु प्रेरणा देना। किंतु वर्ष 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में प्रेरकों को रिक्त पदों पर नियुक्ति करने व नियुक्ति न होने पर प्रतिमाह ?25 सौ बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था। किंतु वादा पूरा ना होने से नाराज संघर्षशील प्रेरक संघ के प्रांत अध्यक्ष संदीप द्विवेदी के नेतृत्व में रायपुर राजधानी में मुख्यमंत्री निवास घेराव का आयोजन किया गया था। चूंकि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश प्रवास पर हैं, इसलिए बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर ही नारेबाजी प्रदर्शन सभा कर विरोध किया गया। राज्य सरकार ने प्रेरकों से 2 माह का समय मांगा हैआंदोलनकारियों की सभा को आम आदमी पार्टी के नेता विजय कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के साथ जो ग्रामीण क्षेत्र के निचले स्तर पर शिक्षा दान करते हैं। सरकार द्वारा धोखा किया गया है। तत्काल चुनावी घोषणापत्र का पालन करते हुए प्रदेश के हजारों प्रेरकों को प्रदेश में रिक्त लाखों शासकीय विभागों के पदों पर योग्यता अनुरूप नियुक्ति प्रदान किया जाए तथा जब तक नियुक्ति नहीं होती है तब तक 2500 सौ रु प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जावे। आंदोलनकारियों के आंदोलन का बस्तर से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने समर्थन किया है। साथ ही  सभा को आप नेता शिवनारायण द्विवेदी, अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले आदि ने भी संबोधित कर समर्थन किया है। आंदोलनकारियों ने कहा है कि यदि प्रेरकों के हित में 2 माह में कार्यवाही नहीं होती तो पुन: आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा।


अन्य पोस्ट